शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रचार विभाग की चिंतन बैठक आयोजित
शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रचार विभाग की चिंतन बैठक आयोजित

शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रचार विभाग की चिंतन बैठक आयोजित

गुवाहाटी, 23 अगस्त (हि. स.)। शिशु शिक्षा समिति, असम की गुवाहाटी के राधागोविंद मार्ग के प्रशांत पथ स्थित मुख्य कार्यालय में रविवार को प्रचार विभाग की चिंतन बैठक आयोजित की गई। बैठक में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समिति के अंतर्गत शंकरदेव शिशु विद्या निकेतनों में किस तरह से क्रियान्वित होगा, इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसकी जानकारी समिति के प्रचार विभाग के सचिव अजय कुमार बोरा ने एक बयान में दी है। शिशु शिक्षा समिति के मुख्यालय में आयोजित चिंतन बैठक का नेतृत्व शिशु शिक्षा समिति, असम के सांगठनिक सचिव हेमंत धींग मजुमदार ने किया। नयी शिक्षा नीति में शिक्षा समिति के तहत पांचवीं श्रेणी तक की पढ़ाई मातृभाषा में प्रदान करने के लिए भारत सरकार के द्वारा उठाये गये कदमों का स्वागत किया गया। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरूद्ध दुष्प्रचार करने वाली शक्तियों को रोकने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान प्रचार विभाग के सह प्रचार सचिव शैलेंद्र पांडेय, प्रांतीय संवाद प्रमुख लालजी सोनारी, सोशल मीडिया प्रमुख मुकुटेश्वर गोस्वामी और नीतिन भागवती, कार्यालय सह सचिव माधव कलिता और प्रचार विभाग के नव नियुक्त सदस्य दीक्षित शर्मा को प्रभार सौंपा गया। बैठक के अंत में विद्या भारती के उत्तर पूर्वांचल सह सांगठनिक सचिव डॉ. पवन तिवारी ने गत वर्ष शिशु शिक्षा समिति, असम के अंतर्गत शंकरदेव शिशु विद्यालय निकेतन समूहों के मातृभाषा में अभूतपूर्व सफलता का उल्लेख किया। उन्होंने मातृभाषा में पाठदान के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाने के लिए शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रचार विभाग के बैठक में उपस्थित सदस्यों को निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया।हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in