शिशु शिक्षा समिति, असम के पूर्णकालीन कार्यकर्ताओं का त्रिदिवसीय बैठक सम्पन्न
शिशु शिक्षा समिति, असम के पूर्णकालीन कार्यकर्ताओं का त्रिदिवसीय बैठक सम्पन्न

शिशु शिक्षा समिति, असम के पूर्णकालीन कार्यकर्ताओं का त्रिदिवसीय बैठक सम्पन्न

गुवाहाटी, 17 सितम्बर (हि.स.)। गुवाहाटी के प्रशान्त पथ स्थित शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रान्तीय कार्यालय विद्या भारती भवन में गत 14 सितम्बर से चल रहा पूर्णकालीन कार्यकर्ताओं की बैठक का बुधवार की शाम को संपन्न हो गया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए तीन दिन तक चले इस बैठक में प्रांत भर से 15 कार्यकर्ता प्रत्यक्ष रूप से तथा अन्य 10 कार्यकर्ता ऑनलाइन रूप से सम्मिलित हुए। बैठक कुल दस सत्र में किया गया जिसमें कोरोना काल के दौरान विद्यालय तथा कक्षाओं का संचालन, नवाचार, डिजिटल डाकुमेंटेशन, विद्यालयों की आर्थिक स्थिति – शुल्क संग्रह, विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का संचालन, परीक्षाओं का संचालन, गुरुशाला प्रशिक्षण, नई शिक्षा नीति, माय एनइपी प्रतियोगिता का संचालन, आगामी कार्ययोजना आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक में समिति के महामंत्री कुलेन्द्र कुमार भगवती, संगठन मंत्री हेमन्त धिंग मजुमदार, समिति के सह मंत्री जगन्नाथ राजवंशी, कल्याण निधि के सचिव डॉ मुकुल बोरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक उल्हास कुलकर्णी, सह क्षेत्र प्रचारक वशिष्ठ बुजरबरुवा, डॉ दिव्यज्योति महन्त का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ। विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री तथा अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव के उद्बोधन के साथ सत्र का समापन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in