शिक्षा विभाग के खाली पदों को शीघ्र भरा जाएगा, 119 हाईस्कूल खोले जाएंगे
शिक्षा विभाग के खाली पदों को शीघ्र भरा जाएगा, 119 हाईस्कूल खोले जाएंगे

शिक्षा विभाग के खाली पदों को शीघ्र भरा जाएगा, 119 हाईस्कूल खोले जाएंगे

गुवाहाटी, 01 अगस्त (हि. स.)। राज्य के शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने शनिवार को बताया कि शिक्षा विभाग के खाली शिक्षक व अन्य श्रेणियों के पदों को शीघ्र ही भरें जाएंगे। वहीं राज्य में 119 नये हाईस्कूल खोलने की योजना बनाई गई है। उन्होंने केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति का पूरजोर स्वागत करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन होने का दावा किया है। इस मौके पर उन्होंने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. विश्वशर्मा ने जनता भवन (असम सचिवालय) में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. विश्वशर्मा ने कहा कि शीघ्र ही राज्य के भिन्न महाविद्यालयों के खाली शिक्षक व अन्य पदों को भरा जाएगा। विभिन्न महाविद्यालयों में 240 अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही 80 अन्य तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी सात अगस्त के अंदर इस संबंध में विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया गया है। वहीं 15 अगस्त के अंदर 355 प्रादेशीकृत विद्यालयों की तालिका प्रकाशित की जाएगी। इसमें 197 हाईस्कूल, नौ उच्चतर माध्यमिक, 149 जूनियर कालेज शामिल हैं। पत्रकार सम्मेलन के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि चाय बागान इलाके में नये 119 हाईस्कूल स्थापित किए जाएंगे। दो अक्टूबर से एक साथ सभी हाईस्कूलों का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने एक करोड़ 19 लाख रुपये की पूंजी का आवंटन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in