शहीद परिवारों को मिले सरकारी नौकरी
शहीद परिवारों को मिले सरकारी नौकरी

शहीद परिवारों को मिले सरकारी नौकरी

नगांव (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। नगांव जिला साहित्य सभा भवन में असम आंदोलन शहीद प्रताड़ित परिवार परिषद के मुख्य सचिव मानिक चंद देवनाथ ने शुक्रवार को असम सरकार के विभिन्न विभागों में खाली सरकारी पदों पर शहीद प्रताड़ित परिवारों के सदस्यों को स्थाई नियुक्ति देने की मांग की। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल एवं वित्त मंत्री डॉ हिमंत विश्ववर्मा से शहीद परिवारों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार के 315 लोग आवेदन किए हैं, जिसमें से सिर्फ 05 लोगों को ही सरकारी नौकरी मिली है। 310 लोगों को वंचित रखा गया है। जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार जल्द से जल्द बाकी शहीद परिवारों को भी नौकरी की व्यवस्था करे। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in