व्यवसायियों के लाभार्थ पूसीरे ने की व्यापार विकास इकाइयों की स्थापना
व्यवसायियों के लाभार्थ पूसीरे ने की व्यापार विकास इकाइयों की स्थापना

व्यवसायियों के लाभार्थ पूसीरे ने की व्यापार विकास इकाइयों की स्थापना

गुवाहाटी, 14 जुलाई (हि.स.)। माल परिवहन को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेल (पूसीरे) अपने सभी पांचों मंडलों यानी कटिहार, अलीपुरदुआर, रंगिया, लमडिंग तथा तिनसुकिया तथा जोनल मुख्यालय स्तर पर व्यापार विकास इकाइयों (बीडीयू) की स्थापना की है। पूसीरे में स्थापित बीडीयू व्यापारियों, मर्चेंटों, स्थानीय उद्यमियों, लॉजिस्टिक आपूर्तिकर्त्ताओं के साथ उनकी जरूरतों के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके साथ बातचीत कर रही है। स्थानीय वित्तीय व्यवस्था को गतिशील बनाए रखने के लिए स्थानीय व्यापारियों के हित में हर तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है। जोनल मुख्यालय स्तर पर इकाई में परिचालन, वाणिज्य, वित्त तथा यांत्रिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। मंडल स्तर पर इसी तरह की बीडीयू का भी परिचालन किया जा रहा है। इन बीडीयू द्वारा ट्रेन द्वारा ढुलाई के लिए नई ट्रैफिक का पता लगाने के लिए उससे संबंधित क्षेत्रों के अंदर व्यापारियों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों से नियमित रूप से वार्तालाप किया जाएगा। व्यापारियों तथा व्यवसायियों से प्राप्त प्रस्तावों का समुचित विश्लेषण, विकास तथा जरूरत के अनुसार आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। इन बीडीयू के गठन के माध्यम से भारतीय रेल विविध गैर-थोक सामग्रियों के परिवहन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का भी लक्ष्य तय किया है। इस बड़े आकार वाली ट्रैफिक पारंपरिक रूप से सड़क क्षेत्र द्वारा परिवहन किया जाता है। रेलवे अपने माल लदान की स्थिति में सुधार लाने के लिए इस क्षेत्र से ट्रैफिक को आकर्षित करने की योजना बना रही है। कम दूरी के लिए माल के कम मात्रा में परिवहन हेतु भी विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन योजनाएं भी प्रस्तावित की जा रही है। पूसीरे क्षेत्र में छोटे व्यापारियों के हित के लिए माल बुकिंग तथा लोडिंग व अनलोडिंग के लिए विभिन्न नए स्थानों व स्टेशनों को पहले से ही खोल दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in