विभिन्न मांगों को लेकर चाय बागान श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर चाय बागान श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर चाय बागान श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

जोरहाट (असम), 26 सितम्बर (हि.स.)। जोरहाट जिला के मोरियानी में शनिवार को चाय बागान के श्रमिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार चाय श्रमिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मोरियानी के सेलेंगहाट स्थित असम ग्रामीण विकास बैंक के सामने आदिवासी छात्र संस्था के सहयोग से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांगों में आदिवासी लोगों को जनजाति का दर्जा देने, चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 351 तक बढ़ाने, असम के चाय बागानों के श्रमिकों को 20 फीसद बोनस प्रदान करने, चाय बागान और ग्रामीण इलाके के निवासियों को जमीन का पट्टा प्रदान करने, बागान इलाकों में देसी शराब की बिक्री को बंद करने, नई शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करने आदि की मांग शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने लगभग 03 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा स्थानीय राजस्व चक्र अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in