वन विभाग ने भारी मात्रा में अवैध लकड़ी किया जब्त
वन विभाग ने भारी मात्रा में अवैध लकड़ी किया जब्त

वन विभाग ने भारी मात्रा में अवैध लकड़ी किया जब्त

नगांव (असम), 15 सितम्बर (हि.स.)। नगांव जिला के सामागुरी के दो नंबर गरूमारा इलाके में वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से जमा कर रखी गयी लकड़ी को मंगलवार की सुबह बरामद किया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से एकत्र कर रखी गई लकड़ी को बरामद किया गया है। लकड़ी बाबुल अली नामक वन माफिया द्वारा जमा कर रखी गयी थी। वन विभाग के अभियान के दौरान बाबूल मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना के संबंध में वन विभाग की टीम एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करते हुए अवैध लकड़ी की तस्करी में शामिल बाबुल की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in