राज्य सरकार ने बीटीसी चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए किया आवेदन
राज्य सरकार ने बीटीसी चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए किया आवेदन

राज्य सरकार ने बीटीसी चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए किया आवेदन

गुवाहाटी, 19 सितम्बर (हि.स.)। असम के बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का चुनाव एक बार फिर से आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने असम चुनाव आयोग को आवेदन प्रेषित किया है। ये बातें राज्य के स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कही। गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसीएच) के प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव को और आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट रूप से चुनाव को और आगे कराने तथा मॉडल को आफ कंटक्ट को रद्द करने के लिए राज्य चुनाव आयोग को आवेदन प्रेषित किया है। डॉ विश्वशर्मा ने कहा कि अगर बीटीसी का चुनाव होता है तो इसका असर केवल बीटीसी के इलाके ही नहीं प्रभावित होंगे बल्कि, नलबारी, दरंग आदि जिलों में भी कोरोना का प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद बीटीसी चुनाव कराने की राज्य सरकार हिमायती है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in