राज्य के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अतीन्द्र अधिकारी का निधन
राज्य के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अतीन्द्र अधिकारी का निधन

राज्य के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अतीन्द्र अधिकारी का निधन

गुवाहाटी, 31 अगस्त (हि.स.)। राज्य के प्रख्यात चिकित्सक अतीन्द्र अधिकारी की निधन हो गया है। बहुत दिनों से वे कैंसर से जूझ रहे थे। सोमवार की सुबह ही उनका निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। डॉ अधिकारी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष थे और गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व-छात्र एलुमनी एसोसिएशन की अध्यक्ष भी थे। राज्य के अग्रणी तथा विशिष्ट चिकित्सक सिर्फ जीएमसीएच में ही नहीं वे असम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ राज्यों की कई चिकित्सा कालेजों के अध्यक्ष भी थे। मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ अतिंद्र अधिकारी भारत के चिकित्सा क्षेत्र के एक विशिष्ट शोधकर्ता भी थे। आईटीएमआर की प्रतिष्ठा क्षेत्र में उनका विशेष अवदान रहा है। इस समय वे कोरोना से जूझ रहे थे। उनका चिकित्सा चल रहा था और वह स्वस्थ हो चुके थे। लेकिन, कोरोना के लिए समग्र देश तथा विश्व में लॉकडाउन के चलते वे केमोथेरपी नहीं ले पाने के कारण उनकी चिकित्सा नहीं हो पायी जिसके कारण उनका निधन हो गया। सेवानिवृत्ति के बाद भी डॉ अधिकारी अपने घर पर चिकित्सा सेवा जारी रखे हुए थे। उनके घर पर दूर-दूर से रोगी चिकित्सा के लिए आते थे। उनकी मौत से राज्य के चिकित्सा समाज के साथ ही आम लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in