रंगापाड़ा में मनाया गया हिंदी दिवस
रंगापाड़ा में मनाया गया हिंदी दिवस

रंगापाड़ा में मनाया गया हिंदी दिवस

शोणितपुर (असम) 14 सितम्बर (हि.स.)। शोणितपुर जिला के रंगापाड़ा के एक नं. वार्ड स्थित शिवमंदिर प्रांगण में अखिल भोजपुरी परिषद की रंगापाड़ा इकाई के सौजन्य से हिंदी दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। परिषद के रंगापाड़ा इकाई के अध्यक्ष रोहित गुप्ता और सचिव टीकू तिवारी के नेतृत्व में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के संबंध में शोणितपुर जिला सचिव सुबोध ठाकुर ने प्रकाश डाला। हिंदी दिवस के अवसर पर कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कुल 11 विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा हिंदी कविता पाठ और भोजपुरी संगीत पर नृत्य करने वाले विद्यार्थियों को भी समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा में अव्वल नंबर से उतीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in