यूपीपीएल समर्थकों ने बीपीएफ कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप
यूपीपीएल समर्थकों ने बीपीएफ कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

यूपीपीएल समर्थकों ने बीपीएफ कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

कोकराझार (असम), 15 सितम्बर (हि.स.)। कोकरझार जिला के गोसाईगांव महकमा के भाउरागुरी पुलिस चौकी अंतर्गत कमल सिंह थुरीबारी में बीपीएफ कार्यकर्ताओं द्वारा यूपीपीएल के समर्थक के साथ मारपीट किए जाने और महिला के साथ अश्लील व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है। बीपीएफ कार्यकर्ताओं द्वारा यूपीपीएल कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर मंगलवार को बीटीसी छह नम्बर के कसुगांव के बीपीएफ के उम्मीदवार वकिल मुसाहारी, कछुआ गांव पंचायत कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष थामस नार्जरी और महासचिव एतेवा कुमार की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया गया। बीती रात रात थूरीबारी गांव में बीपीएफ कार्यकर्ता पूर्ण ब्रह्म, प्रसेनजीत मुसाहारी, अलीभार नार्जारी, हरेश्वर ब्रह्म और अलंकार ब्रह्म द्वारा एक ही गांव के यूपीपीएल के समर्थक दंपति देरहांंस बसुमतारी और मरमी बसुमतारी के घर के सामने मारपीट किए जाने और अश्लील व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पांच अभियुक्तों के खिलाफ दंपति द्वारा भंवरागुरी पुलिस चौकी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं यूपीपीएल द्वारा बीपीएल के कार्यकर्ताओं को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है। 24 घंटे के अंदर अगर आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो यूपीपीएल की ओर से आने वाले समय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा हिन्दुस्थान समाचार/असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in