मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

शिवसागर (असम), 24 सितम्बर (हि.स.)। शिवसागर जिला के आखोफुटिया चाराली स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर तेज रफ्तार मैजिक द्वारा ठोकर मारे जाने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को तेज रफ्तार मैजिक की चपेट में आने से बाइक पर सवार तनमय दास और माधव ज्योति चेतिया नामक दो छात्र की मौत हो गई। माधव दसवीं कक्षा का छात्र बताया गया है। जबकि, तन्मय हायर सेकेंडरी का छात्र था। घटना के समय दोनों बिना नंबर प्लेट की बाइक के जरिए आखोफुटिया से डिब्रूगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार मैजिक द्वारा ठोकर मारे जाने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से चालक मैजिक सहित फरार होने में सफल रहा। ज्ञात हो कि आखोफुटिया चाराली में एक सप्ताह पूर्व भी एक सड़क दुर्घटना में अनुपम हाजारिका नामक एक 18 वर्षीय युवक की मौत हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके खाद्य निगम का गोडाउन है। जहां पुर बड़े-बड़े ट्रेलर, ट्रक आते हैं। जिसके कारण इलाके में आए दिन जाम की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल मैजिक की पुलिस तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in