मुख्यमंत्री सोनोवाल ने की 5190 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने की 5190 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री सोनोवाल ने की 5190 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

गुवाहाटी, 28 अगस्त (हि.स.)। पिछले दिनों टेट परीक्षा उत्तीर्ण हुए राज्य के 5190 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने एक समारोह के दौरान की। राजधानी के पंजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कालाक्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान 3183 लोअर प्राइमरी तथा 2007 अपर प्राइमरी शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। शुक्रवार के समारोह में मुख्यमंत्री ने औपचारिक रूप से 03 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। साथ ही उन्होंने एक वेबसाइट को भी औपचारिक रूप से लांच किया। शेष टेट शिक्षक अपना-अपना अपॉइंटमेंट लेटर उस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की समाज में भूमिका को लेकर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने भी समारोह को संबोधित करते हुए उनके कार्यकाल में हुई नियुक्तियों के संबंध में विस्तार से ब्यौवरा दिया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह से एक के बाद एक सुधार किए गए इसका विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया। समारोह में कई शिक्षा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य राजनीतिक व समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in