भू कटाव को रोकनेके लेकर नाम कीर्तन
भू कटाव को रोकनेके लेकर नाम कीर्तन

भू कटाव को रोकनेके लेकर नाम कीर्तन

भू कटाव को रोकने के लिए नाम कीर्तन मोरीगांव (असम), 18 सितंबर (हि.स.) । मोरीगांव जिले के भूरागांव में ब्रह्मपुत्र नद के किनारे हो रही भू-कटाव से परेशान महिलाओं ने ब्रह्मपुत्र नद के किनारे शुक्रवार को नाम कीर्तन गाकर महाबाहु को मनाने की कोशिश की। भू कटाव को लेकर राज्य सरकार एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज महिलाओं ने भू कटाव से बचने के लिए नदी के किनारे नाम कीर्तन किया। राज्य सरकार द्वारा भू कटाव को लेकर किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाए जाने की वजह से स्थानीय लोग आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । शुक्रवार को जातीयतावादी युवा छात्र परिषद भूरागांव पंचायत समिति के सहयोग से स्थानीय महिलाओं ने नद के किनारे नाम कीर्तन गाकर पूरे इलाके के लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। हिन्दु्स्थान समाचार /असरार /अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in