भारत-भूटान सीमाई इलाके में जंगली हाथी का शव मिला
भारत-भूटान सीमाई इलाके में जंगली हाथी का शव मिला

भारत-भूटान सीमाई इलाके में जंगली हाथी का शव मिला

बाक्सा (असम), 20 जुलाई (हि. स.)। बाक्सा जिला में भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमाई क्षेत्र से एक जंगली हाथी का शव बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला के दाउराझार पूर्व गोवाबारी इलाके में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक जंगली हाथी का शव देख वन विभाग को सूचित किया। हाथी की मौत संभवतः बिजली की चपेट में आने के कारण होने का अंदेशा जताया गया है। सूचना मिलते ही सुहागपुर पुलिस चौकी के प्रभारी राजेंद्र बोड़ो और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के पश्चात पशु चिकित्सकों की मदद से हाथी का पोस्टमार्टम कराया। तत्पश्चात, हाथी के शव को उसी इलाके में दफना दिया गया। विभाग के सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जंगली हाथी के मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। हालांकि प्रथम दृष्टया हाथी पूरी तरह से देखने में स्वस्थ बताया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in