भारत-भूटान सीमाई इलाके में जंगली हाथी का शव बरामाद
भारत-भूटान सीमाई इलाके में जंगली हाथी का शव बरामाद

भारत-भूटान सीमाई इलाके में जंगली हाथी का शव बरामाद

उदालगुरी (असम), 15 अक्टूबर (हि.स.)। उदालगुरी जिलांतर्गत भारत-भूटान के सीमाई इलाके में गुरुवार की सुबह एक जगली हाथी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। गांव वालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी के शव की जांच में जुट गयी। हाथी की मौत किन वजहों से हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। मौके पर ही पशु चिकित्सकों की मदद से हाथी के शव का पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया। वन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। ज्ञात को चारे की तलाश में जंगली हाथी जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंचते हैं। जिसके चलते कई बार इंसानों की जान जाती है तो हाथियों की भी विभिन्न वजहों से मौत हो जाती है। चालू वर्ष में भूटान से लगती सीमा क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले में 15 इंसानों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि, 04 जंगली हाथियों की मौत भी रहस्यमय परिस्थिति में हुई है। वन विभाग हाथी और इंसानों के बीच होने वाले संघर्ष को रोकने में पूरी तरह से नाकाम है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in