भाजपा में शामिल होने का विधायक इमानुएल मुसाहारी ने दिया संकेत
भाजपा में शामिल होने का विधायक इमानुएल मुसाहारी ने दिया संकेत

भाजपा में शामिल होने का विधायक इमानुएल मुसाहारी ने दिया संकेत

बक्सा (असम), 30 अगस्त (हि.स.)। इमानुएल मुसाहारी इस बार बीटीसी चुनावों को लेकर काफी उत्साहित हैं। चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि "आगामी नवम्बर में बीपीएफ को छोड़कर आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो जाऊंगा। बीपीएफ से बाहर आने के बाद में दुबारा वापस नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि बीटीआर को लेकर हग्रामा महिलारी का बयान सिर्फ परिषद चुनाव के मद्देनजर दिया गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते कहा कि आने वाले दिनों में बीपीएफ में बड़े पैमाने पर टूट के आसार हैं। भाजपा आगामी बीटीसी चुनाव में 26 सीटों में से 16 सीटें जीतेगी और नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। सन 2021 के विधानसभा चुनाव में बीटीसी क्षेत्रों में भाजपा के 12 उम्मीदवारों को मैं जीताने में अहम भूमिका निभाउंगा। उन्होंने कहा कि हालांकि, मैं बीपीएफ पार्टी का महासचिव हूं फिर भी कई मामलों में मैं अलग हूं। मैं, महासचिव होते हुए भी अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिला सका।" बीटीसी परिषद की 40 सीटों के विकास के लिए आवंटित धन समान रूप से वितरित नहीं किये गये। बीपीएफ के महासचिव व तामुलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने अपनी पार्टी के विरूद्ध बेहद तलख बयान दिया। बीटीआर के समझौते के संबंध में उन्होंने कहा कि बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी ने बीटीआर के समझौते पर हस्ताक्षर किया था। वर्तमान समय में उनका यह कहना उचित नहीं होगा कि इस समझौते में कुछ भी नया नहीं है। इमानुएल का कहना है कि बीटीआर के समझौते के संबंध में हग्रामा की टिप्पणी की इस समझौते से सिर्फ बोड़ो लोगों का ही विकास होगा यह बेकार की बातें हैं। समझौते के अनुसार सुविधा सिर्फ बोड़ो के लिए ही नहीं सभी लोगों के लिए है। यह हग्रामा की राजनीतिक टिप्पणी है। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in