भाजपा के विधायक व उनकी पत्नी कोरोन संक्रमित
भाजपा के विधायक व उनकी पत्नी कोरोन संक्रमित

भाजपा के विधायक व उनकी पत्नी कोरोन संक्रमित

नलबाड़ी (असम), 12 सितम्बर (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। नलबारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक शर्मा और उनकी पत्नी को शनिवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रैपिड एंटीजेन टेस्ट के दौरान विधायक और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि, विधायक के परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराने से एक दिन पहले विधायक अशोक शर्मा नलबाड़ी जिला भाजपा की कार्यकारिणी की सभा में हिस्सा लिया था। विधायक ने कहा है कि उनके संपर्क में जो लोग भी पिछले दिनों आए हैं वे सब अपनी कोरोना की जांच करवा लें। ज्ञात हो कि भाजपा की जिसी सभा में विधायक शामिल हुए थे उसमें मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत मल्ल बरुआ, नलबाड़ी जिला के प्रभारी मनोज बरूवा, नलबाड़ी मंडल प्राधिकरण के अध्यक्ष मनदीप डेका सहित डेढ़ सौ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अऱविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in