बीपीएफ सुविधावादी राजनितिक दल- प्रमोद बोड़ो
बीपीएफ सुविधावादी राजनितिक दल- प्रमोद बोड़ो

बीपीएफ सुविधावादी राजनितिक दल- प्रमोद बोड़ो

कोकराझार (असम), 23 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड आटोनोमस काउंसिल (बीटीसी) में चुनाव के बाद नयी परिषदीय सरकार का गठन भी हो गया, बावजूद राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में यूपीपीएल के अध्यक्ष और बीटीसी परिषदीय सरकार के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो ने बुधवार को बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) अध्यक्ष हग्रामा महिलारी के आह्वान पर कटाक्ष किया है। प्रमोद ने हग्रामा के आह्वान को सिरे से खारिज कर दिया। बीपीएफ के अध्यक्ष ने मंगलवार को बीटीसी की सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होने की भावुक अपील की थी। उसी पर कटाक्ष करते हुये बुधवार को प्रमोद बोड़ो ने अपने शक्ति परीक्षण की पूर्व संध्या पर कहा कि बीपीएफ सुविधावादी राजनितिक दल हैं और यूपीपीएल सुविधावादी राजनीती नहीं करेगी। यूपूपूएल सिर्फ आदर्शवादी और जनता के विकास की राजनीती करेगी। इसलिये यूपीपीएल कभी भी बीपीएफ के साथ शामिल नहीं होगी। अगर हग्रामा हमारी सरकार की सहायता करना चाहते हैं तो बहार से सहायता करें। उन्होंने कहा कि गत 17 वर्षों में बीटीसी में अनेकों भष्टाचार हुआ है और मैं गत कुछ दिनों में कार्य कर सभी भष्टाचारियों की सूचि तैयार कर लिया है। साथ ही कहा कि गत कुछ दिनों में बिना काम किये सरकारी अनुमति प्राप्त 219 करोड़ की धनराशि को रद्द कर दिया गया है। अब सभी भष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा और कुछ कार्यकारी पार्षद गत 17 वर्षों में बीटीसी की जनता को लूट कर खाया है। वे अभी राजनीतिक साजिश कर रहे हैं। इस शाजिस का शिकार होने की मेरी इच्छा नहीं है। बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो ने कहा कि बीटीआर समझौते को पूर्ण करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ ही वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा को एक ऑफिसियल पत्र प्रेषित कर कोकराझार फ़ाइन आर्ट्स महाविद्यालय को स्वीकृत प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा कि आगामी जनवरी तक बीटीआर समझौते को पूर्ण होने की हम आशा करते हैं। आगामी संसद सत्र के बाद हमें सीधे आवंटित धन राशि मिलने लगेगी। ज्ञात हो कि मंगलवार को गौहाटी उच्य न्यालय के निर्देश का हवाला देते हुये बहुमत परीक्षण को हग्रामा महिलारी ने अपनी बड़ी जीत करार दिया था। बीटीसी में बहुमत परीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों से बोड़ो अस्मिता की दुहाई देते हुए एकजुट होकर केंद्रीय राजनीतिक पार्टी का विरोध करने का आह्वान किया था। हालांकि, उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन उनका निशाना भाजपा पर ही था। ज्ञात हो कि बीटीसी में यूपीपीएल और भाजपा ने मिलकर परिषदीय सरकार का गठन किया है। ऐसे में हग्रामा का बीटीसी में 17 सीटें जीतकर राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण न मिलने को लेकर न्यायालय में याचिका दायर किया था। जबकि, यूपीपीएल-भाजपा गठबंधन के पास बहुमत के आंकड़े 21 से अधिक पार्षद हैं। 40 सद्यीय बीटीसी में बीपीएफ-17, यूपीपीएल-12, भाजपा-09 व 02 अन्य पार्षद जीते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in