बीपीएफ पर स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
बीपीएफ पर स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

बीपीएफ पर स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

-परिषदीय चुनावः सलाकटी व फकीराग्राम में चुनावी जनसभा आयोजित कोकराझार (असम), 13 नवम्बर (हि.स.)। कोकराझार जिला के 12 नम्बर सलाकटी और 7 नम्बर फकीराग्राम क्षेत्र में शुक्रवार को राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा की बीटीसी परिषदीय चुनावों के मद्देनजर दो चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा को सम्बोधित करते हुये राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि बीटीसी परिषदीय शासन में इस बार भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। क्योंकि, गत 15 वर्षों में बीपीएफ ने बोडोलैंड में शासन कर सिर्फ़ भष्टाचार किया है। बोडोलैंड में गत 15 वर्षों से आने वाले सरकारी धन का दुरूपयोग कर सिर्फ अपना विकास किया है। दिल्ली से प्रधानमंत्री द्वारा आवंटित योजना को प्राप्त करने के लिये बोडोलैंड में सीडीसी अध्यक्ष को धन देना पड़ता हैं। यह क्या हैं सीडीसी। असम में कहीं भी भी सीडीसी नहीं है। पर बोडोलैंड में सीडीसी सिर्फ सरकारी धन लूटने का एक जरिया है। उन्होंने कहा कि बोडोलैंड में भाजपा की सरकार बनते ही सीडीसी समाप्त कर दिया जायेगा और उसकी जगह पर जनता जिसका नाम चयन करेगी उसे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। बीपीएफ के प्रमुख हग्रामा महिलारी ने स्वयं कहा था कि उन्हें 1000 कोरोड़ रुपये में से 600 कोरोड़ मिला है, शेष धनराशि नहीं मिली है। जो 600 कोरोड़ रुपये मिला है उसका तो उन्हें हिसाब दें। लेकिन, अब उनके पास हिसाब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने दिल खोलकर न बोडोलैंड में धन दिया बल्कि, बोडोलैंड की सड़कें, बोडोलैंड यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और भी अनेकों प्रतिष्ठान बना दिया है। इसलिए अगर बोडोलैंड में एक भष्टाचार मुक्त सत्ता चाहिये तो भाजपा को सत्ता सौंपना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा कि सत्ता बनते ही 12 नम्बर सलाकटी उम्मीदवार कविता बसुमतारी को ईएम बनाया जायेगा। इसके अलावा सभी भष्टाचारियों को अपना जीवन जेल में बिताना पड़ेगा। अगर भाजपा का कोई भी नेता भष्टाचार करता है तो उसे भी वही सजा मिलेगी। साथ ही सत्ता मिलते ही जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में भी पूरा अधिकार मिलेगा और 15 दिनों में खरीद बिक्री का आदेश भी मिल जायेगा। वहीँ फकीराग्राम में विज्ञान महाविद्यालय और एक चिकित्सालय का निर्माण आगामी विधानसभा चुनाव के पहले करने की बात कही। उन्होंने कहा कि फकीराग्राम के सभी खराब सड़कों का में स्वयं जायजा लूंगा और उसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराऊंगा। अंत में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि लफीकुल हत्या कांड के आरोपियों की पहचान सीबीआई ने प्रायः कर ली है और बोडोलैंड में भाजपा की सत्ता बनते ही उन दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा और बोडोलैंड में भाजपा की सरकार बनाना निश्चित है। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास ने कहा कि बोडोलैंड में भाजपा की सरकार बनाना तय है। और, सभी भष्टाचारियों का जेल जाना भी निश्चित है। अंत में सभी से अपील किया कि 03 बार बीपीएफ को देखा और इस बार भाजपा को अपना मत देकर देखें। बोडोलैंड का कैसे प्रकार विकास होता है। जनसभा में सलाकटी परिषद की उमीदवार कविता बसुमतारी, फकीराग्राम के उमीदवार अरूप दे, भाजपा के कोकराझार जिला अध्यक्ष बिभूति बरगियारी के साथ-साथ जिला के सभी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे। ज्ञात हो कि आगामी दिनों में बोडोलैंड का चुनाव होने जा रहा है। इसको लेकर चुनावी सरगर्मिया भी बोडोलैंड में तेज हो गई हैं। इस दौर में भाजपा भी पीछे नहीं है। गत कुछ दिनों से लगातार भाजपा जगह-जगह चुनावी जनसभा कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in