बीपीएफ ने बीटीसी में 15 वर्षों तक सिर्फ भ्रष्टाचार किया डॉ. विश्वशर्मा
बीपीएफ ने बीटीसी में 15 वर्षों तक सिर्फ भ्रष्टाचार किया डॉ. विश्वशर्मा

बीपीएफ ने बीटीसी में 15 वर्षों तक सिर्फ भ्रष्टाचार किया डॉ. विश्वशर्मा

कोकराझार (असम), 17 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा, कांग्रेस, बीपीएफ, यूपीपीएल, गण सुरक्षा पार्टी, बीपीएफ समेत सभी पार्टियां आगामी 07 व 10 दिसम्बर को दो चरणों में होने जा रहे परिषदीय चुनाव में जीत हासिल करे के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा के सराईबिल परिषदीय उम्मीदवार लविलीयम नार्जारी के समर्थन में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पांच नम्बर सराईबिल परिषदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने गोसाईगांव में एक जनसभा को संबोधित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ विश्वशर्मा ने बीपीएफ पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में आम जनता को बीपीएफ पार्टी से जरा भी लाभ नहीं हुआ है। बीपीएफ के शासनकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। जिसे इस बार उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अधीन में परिषदीय चुनाव जीता गया तो सरकारी योजना का सीधा लाभ आम जनता को पहुंचेगा। बीपीएफ पार्टी सिर्फ आम जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीपीएफ पार्टी के 15 सालों के दौरान हुए भ्रष्टाचार के बाद इस बार उसके भुलावे में जनता नहीं आएगी। परिषदीय चुनाव में स्थानीय जनता इस बार भारी मतों से भाजपा को जिताएगी। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि बीटीसी के चारों जिले कोकराझार, उदालगुरी, बाक्सा व चिरांग जिलों में पिछले कई दिनों से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दास, डॉ विश्वशर्मा व अन्य नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अऱविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in