बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा ने की महाअष्टमी की पूजा-अर्चना
बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा ने की महाअष्टमी की पूजा-अर्चना

बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा ने की महाअष्टमी की पूजा-अर्चना

कोकराझार (असम), 24 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा के बीच बोड़ोलैंड के चारों जिलों में इन दिनों बीटीसी परिषदीय चुनाव को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। वहीं शनिवार को महाअष्टमी के दिन बीटीसी की पूर्व सत्ताधारी पार्टी बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी कोकराझार जिला शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर राज्य और देश में शांति की कामना करते हुए कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना की। इस मौके पर आगामी बीटीसी परिषदीय चुनाव में बीपीएफ की जीत तथा परिषद में पुनः बीपीएफ की सत्ता की कामना की। इस दौरान बीपीएफ के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व बीटीसी कार्यवाही सदस्य दनेश्वर ग्यारी और राजीव ब्रह्म भी भिन्न पूजा स्थलों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। ज्ञात हो कि हग्रामा महिलारी ईद व मुहर्रम पर मस्जिद के साथ ही ईसाई पर्वों पर चर्च में पहुंचकर सभी धर्मों के सम्मान का संदेश देने की कोशिश करते हैं। अब देखना होगा कि हग्रामा का राजनीतिक पूजा चुनाव में उन्हें कितना फायदा पहुंचाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in