बीटीसी शपथ ग्रहण समारोहः बीपीएफ को आमंत्रित नहीं करने का मंत्री ब्रह्म ने लगाया गंभीर आरोप
बीटीसी शपथ ग्रहण समारोहः बीपीएफ को आमंत्रित नहीं करने का मंत्री ब्रह्म ने लगाया गंभीर आरोप

बीटीसी शपथ ग्रहण समारोहः बीपीएफ को आमंत्रित नहीं करने का मंत्री ब्रह्म ने लगाया गंभीर आरोप

कोकराझार (असम), 16 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में बीपीएफ के नेताओं को आमंत्रित नहीं किये जाने का संगीन आरोप बीपीएफ की नेता व असम सरकार की मंत्री प्रमीला रानी ब्रहम ने बुधवार को लगाया। कोकराझार जिला मुख्यालय शहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रमीला रानी ब्रह्म सरकार पर आरोप लगाया कि बीटीसी के गत मंगलवार को बीटीसी की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीपीएफ को किसी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला था। यह बेहद दुख की बात है। उन्होंने कहा कि बीटीसी परिषदीय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीपीएफ को शपथ ग्रहण समहार में आमंत्रित नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीटीसी की नई सरकार का में स्वगत करती हूं और आशा करती हूं कि यह नई सरकार अच्छी तरह से कार्य करेगी और बोड़ोलैंड में शांति व्यवस्था बनाए रखेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिसने भी हमें उक्त चुनाव में अपना मत दिया हैं उनको में तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। ज्ञात हो कि बीटीसी के 04 नम्बर जमदुवार परिषदीय क्षेत्र के बीपीएफ के उमीदवार रेवरवा नार्जारी ने बीपीएफ से पदत्याग कर दिया है। इस मुद्दे पर प्रमीला रानी ब्रह्म ने कहां कि हमें यह विश्वास ही नहीं हो रहा हैं कि रेवरवा नार्जारी जैसा नेता बीपीएफ को इस प्रकार छोड़ कर चला जायेगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के एक मात्र विजयी परिषदीय सदस्य भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in