बीटीसी परिषदीय चुनावः 04 जिलों में मतगणना आरम्भ
बीटीसी परिषदीय चुनावः 04 जिलों में मतगणना आरम्भ

बीटीसी परिषदीय चुनावः 04 जिलों में मतगणना आरम्भ

कोकराझार (असम), 12 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) परिषदीय 04 जिलों की 40 सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद शनिवार की सुबह 08 बजे से मतगणना आरम्भ हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की गिनती आरम्भ हुई। मतों की गिनती चारों जिला मुख्यालयों और सबडिविजन मुख्यलयों में भरी शुरक्षा के बिचा हो रही हैं। परिणाम दोपहर बाद आने कि संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय हैं कि बीटीसी के 40 परिषदीय क्षेत्रों के लिये दो चरणों में 07 और 10 दिसम्बर को मतदान हुआ था। इस बार चुनाव में करीब 23 लाख से अधिक मतदातों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। भाजपा, बीपीएफ, यूपीपीएल, कांग्रेस, एआईयूडीएफ और जीएसपी व निर्दलिय समेत 700 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किश्मत आजमाई थी। वहीं वर्तमान में मतगणना के मिली रुझानों के अनुसार सुबह 10 बजे तक पोस्टल बैलेट के 8 सीटों का रुझान सामने आया है। जिसमें 04 सीटों पर बीपीएफ और 04 सीटों पर यूपीपीएल की बढ़त बानी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in