बीटीसी चुनावः मुख्यमंत्री ने भाजपा के जीत का किया दावा
बीटीसी चुनावः मुख्यमंत्री ने भाजपा के जीत का किया दावा

बीटीसी चुनावः मुख्यमंत्री ने भाजपा के जीत का किया दावा

-फकीराग्राम के चिथिला में भाजपा की विशाल चुनावी सभा आयोजित कोकराझार (असम), 06 दिसम्बर (हि.स.)। बीटीसी परिषदीय चुनावों के मद्देनजर कोकराझार जिला के 07 नंबर फकीराग्राम क्षेत्र के चिथिला में रविवार को भाजपा की एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहां कि बीटीसी में इस बार भाजपा की सरकार बनानी तय है। क्योंकि, गत 15 वर्षों तक बीटीसी में बीपीएफ के सत्ता के दौरान बोड़ोलैंड के चारों जिलों के निवासियों ने भय और आतंक में अपना जीवन व्यतीत किया है। उन्होंने कहा कि बीटीसी में अच्छी सत्ता नहीं होने के चलते भाजपा नेतृत्वाधीन केंद्र और राज्य सरकार जो भी योजना बनाती उसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पाता था। इस क्षेत्र में काफी भष्टाचार हुआ है। जिसका खामियाजा बोड़ोलैंड के निवासियों को भरना पड़ा है। इसी वजह से इस बार भाजपा बीटीसी के चुनावी में हिस्सा ले रही है ताकि सभी सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा बोडोलैंड में रह रहे सभी समुदाय को मिल पाये। सभी मिलजुल कर और शांति से रह पाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सत्ता संभाला है तब से उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है कश्मीर से कन्याकुमारी तक रह रहे सभी समुदाय के लोगों और परिवार की सुरक्षा और विकास करना। ऐसा करने में आज वे कामयाब रहे हैं। जिसकी वजह से आज के समय में सभी समुदाय एक साथ मिलजुल कर शांति के साथ निवास कर रहे हैं। भाजपा के शासन में कोई भी भष्टाचार नहीं होगा और सभी को पूरी सुरक्षा और आजादी प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है। बीटीसी में भाजपा की सत्ता कायम होते ही पूरे क्षेत्र को एक पर्यटक स्थल के रूप तब्दील किया जायेगा। जिससे देश विदेश से पर्यटक यहां घुमन के लिए आएं। जिससे बीटीसी का नाम पूरे विश्व में स्थापित होगा। इस बार बीटीसी में भाजपा की सरकार बनते ही भष्टाचार मुक्त बीटीसी बनाया जायेगा। वहीँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहां कि बोड़ोलैंड में भाजपा की सत्ता कायम होनी तय है। आगामी 07 दिसम्बर को उदालगुरी और बाक्सा जिले में होने जा रहे चुनाव में भाजपा को 15 सीटों पर जीत मिलेगी और आगामी 10 दिसम्बर के मतदान में कोकराझार और चिरांग जिलो में होने वाले चुनाव बहुमत प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आज कि सभा को देखकर लगता है कि इस बार 07 नंबर फकीराग्राम क्षेत्र में भाजपा उमीदवार अरूप दे उर्फ़ चम्पक को आप सभी भारी मतों से जीत दिलाएंगे और जीतने के पश्चात आगामी बोड़ोलैंड में भाजपा की सत्ता में अरूप दे को ईएम बनाया जायेगा। जिससे फकीराग्राम क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा। रंजीत दास ने इस बार भाजपा को मौका देने का आह्वान किया। चुनावी जनसभा में सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, नबो कुमार दोलै, फकीराग्राम के भाजपा उमीदवार अरूप दे, भाजपा के कोकराझार जिला के सभी कर्मकर्ता उपस्थित थें। ज्ञात हो कि आगामी सोमवार को उदालगुरी और बाक्सा जिलों में मतदान होने जा रहा है। जबकि, 10 दिसम्बर को कोकराझार और चिरांग जिलों में मतदान होगा। उदालगुरी और बाक्सा में चुनावी प्रचार शनिवार की शाम को समाप्त हो गया था। जिसके चलते सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार कोकराझार और चिरांग जिलों में तेज हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in