बीटीसी चुनावः बीपीएफ की फकीराग्राम में बाइक रैली
बीटीसी चुनावः बीपीएफ की फकीराग्राम में बाइक रैली

बीटीसी चुनावः बीपीएफ की फकीराग्राम में बाइक रैली

कोकराझार (असम), 24 नवम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीटीसी परिषदीय चुनावों के मद्देनजर 7 नम्बर फकीराग्राम चुनाव क्षेत्र के निर्दलीय उमीदवार राजू कुमार बर्मन का समर्थन करने के बाद मंगलवार को फकीराग्राम के पुराना बाज़ार खेल मैदान से एक बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को बर्मन का समर्थन करने का आह्वान किया। बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रैली को विधायक रबिराम नार्जरी ने रवाना किया। इस मौके पर फकीराग्राम ब्लॉक बीपीएफ के अध्यक्ष दिलदार अली, डॉ रेजाउल करीम समेत निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने वाले 18 विभिन्न संगठनों के नेता और सदस्य भी उपस्थित थे। बाइक रैली फकीराग्राम पुराना बाज़ार से शुरू होकर फकीराग्राम शहर होते हुए शक्ति आश्रम, चिथिला होते हुये बरुवापारा तक पहुंची। बाइक रैली में सभी समर्थक बीपीएफ व निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। बाइक रैली के आरंभ से पहले पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगई के तस्वीर के सामने विधायक रबिराम नार्जरी ने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी। साथ ही सभी संगठनों की उपस्थित में नेता और सदस्यों ने भी श्रधांजलि ज्ञापित की। ज्ञात हो कि तरुण गोगोई का सोमवार की देर शाम को गुवाहाटी में निधन हो गया। उनके निधन के चलते राज्य सरकार ने तीन दिनों के राजकीय अवकाश की घोषणा की है। बाइक रैली पश्चात विधायक नार्जरी ने मीडिया से बात करते हुये कहां कि इस बार फकीराग्राम क्षेत्र से बीपीएफ समर्थित निर्दलीय उमीदवार राजू कुमार बर्मन की जीत निश्चित ही तय है। इस बार जीत के पश्चात् राजू कुमार बर्मन को बीटीसी में ईएम पद दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिसको जितना दुष्प्रचार करना है वह करे कोई फर्क नहीं होने वाला है। एक फिर से बीटीसी परिषदीय चुनाव में बीपीएफ की जीत होगी और पुनः परिषद में हमारी सत्ता कायम होगी। उन्होंने कहा कि जो भी नेता बीपीएफ छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं उनको अपनी गलती का जल्द अनुभव होगा। किसी के जाने से बीपीएफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि, बीपीएफ आम जनता की पार्टी है और जनता ने ही इसे बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in