बीटीसी चुनावः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जीत का किया दावा
बीटीसी चुनावः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जीत का किया दावा

बीटीसी चुनावः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जीत का किया दावा

चिरांग (असम), 07 दिसम्बर (हि.स.)। सोमवार सुबह 07 बजे से उदालगुरी और बाक्सा जिलों में मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई। बीटीसी परिषद के 40 सीटों के लिए सोमवार को पहले चरण तथा 10 दिसम्बर को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। इससे पूर्व चिरांग जिला के बासुगांव इलाके में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने बीती रात बीटीसी चुनावों के मद्देनजर पदयात्रा का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों की उपस्थित देख उन्होंने जीत का दावा किया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चिरांग परिषदीय क्षेत्र से इसबार भाजपा उम्मीदवार की जीत निश्चित तय है। पदयात्रा में बासुगांव के भारी संख्या में निवासियों के हिस्सा लेने पर रंजीत दास बेहद उत्साहित दिखे। पदयात्रा में राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा के अलावा भाजपा के अन्य काफी संख्या में वरिष्ठ नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि पहली बार बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का चुनाव प्रचार हाईटेक होता दिख रहा है। बीटीसी गठन के 15 वर्षों में कभी बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार नहीं होता था। हालांकि बीटीसी को चुनावी हिंसा के लिए जरूर जाना जाता था। राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा, बीटीसी में 15 वर्षों तक सत्ता में रही बीपीएफ, संयुक्त रूप से कांग्रेस और आईयूडीएफ, यूपीपीएल, निर्दलीय सांसद हीरा शरणिया की नवगठित पार्टी व अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in