बीटीसी चुनावः पोलिंग अधिकारी के साथ मारपीट
बीटीसी चुनावः पोलिंग अधिकारी के साथ मारपीट

बीटीसी चुनावः पोलिंग अधिकारी के साथ मारपीट

चिरांग (असम), 10 दिसम्बर (हि.स.)। चिरांग जिला में भारी सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गुरुवार की सुबह बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आरंभ हुआ था। मतदान आरंभ होने के कुछ देर बाद ही चिरांग जिला के सिडली थाना अंतर्गत 13 नंबर दातोपुर प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त पोलिंग अधिकारी पर पक्षपात करने साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगा। पक्षपात का आरोप लगाने वाले स्थानीय कुछ व्यक्तियों ने पोलिंग अधिकारी सूर्य बसुमतारी को मतदान केंद्र से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट की। जिसकी वजह से पोलिंग अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने प्रयास कर लोगों की भीड़ से पोलिंग अधिकारी को मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। उक्त घटना के पश्चात मतदान को रोक दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर बीटीएडी के आईजीपी अनुराग अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर उन्होंने पुनः मदतन शुरू करवाया। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in