बीटीसी चुनाव कराने की मांग को लेकर बीपीएफ की महिला शाखा ने  निकली रैली
बीटीसी चुनाव कराने की मांग को लेकर बीपीएफ की महिला शाखा ने निकली रैली

बीटीसी चुनाव कराने की मांग को लेकर बीपीएफ की महिला शाखा ने निकली रैली

कोकराझार (असम), 28 सितम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की महिला शाखा ने सोमवार को बीटीसी के चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग को लेकर कोकराझार जिला शहर में स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जिला उपायुक्त कार्यालय तक एक रैली निकाली तथा जिला उपायुक्त के जरिए राज्य चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौं। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्यपाल के कार्यकाल को न बढ़ाकर तुरंत चुनाव कराया जाए। ज्ञात हो कि 27 अक्टूबर को राज्यपाल शासन की म्याद समाप्त हो रही है। ज्ञात हो कि बीटीसी का चुनाव अप्रैल माह के पहले सप्ताह में होना निर्धारित था, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया। बीपीएफ का कहना है कि राज्यपाल शासन के कारण बीटीसी का विकास पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। बीपीएफ की कोकराझार जिला महिला शाखा की महासचिव रोमा देबी छेत्री ने मीडिया से बात करते हये कहा कि राज्यपाल शासन और चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इलाके के लोगों को अनेकों सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। बीटीसी में राज्यपाल शासन की समय सीमा 27 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। इसलिए अतिशीघ्र चुनाव कराया जाए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कोरोना का हवाला देते हुये बीटीसी चुनाव को स्थगित रखने की बात कही थी। बीपीएफ महिला इकाई ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान को हम सही नहीं मानते हैं। इससे लगता हैं कि बीटीसी के चुनाव को लंबे समय तक टालने का एक राजनीतिक षडयंत्र चल रहा है। विरोध रैली में बीपीएफ की महिला शाखा के कोकराझार जिला की महासचिव रोमा देबी छेत्री, उमारानी ब्रह्म, मालती नार्जारी के साथ-साथ बीपीएफ के सभी महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in