बीटीएडी अब बन गया अवैध हथियारों का अड्डा : रेजाउल करीम
बीटीएडी अब बन गया अवैध हथियारों का अड्डा : रेजाउल करीम

बीटीएडी अब बन गया अवैध हथियारों का अड्डा : रेजाउल करीम

कोकरझार (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। कोकराझार जिलांतर्गत गोसाईगांव के तुलसीबारी में आयोजित ऑल असम मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन की सभा में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संगठन के अध्यक्ष रेजाउल करीम ने कहा कि बीटीएडी में फिलहाल राज्यपाल का शासन चल रहा है। जिसके बावजूद जिस तरह से आए दिन हथियारों की बरामदगी हो रही है, उससे ऐसा लगता है कि बीटीएडी अवैध हथियारों का अड्डा बन गया है। प्रशासन बीटीएडी इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। खासकर जिस तरह अल्पसंख्यक लोगों की हत्या हो रही है उससे यह प्रमाण होता है कि बीटीएडी में अभी काफी मात्रा में अवैध हथियार है। करीम ने कहा कि आम्सू का नाम लेकर कुछ दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जो बंद होना चाहिए। बीटीसी परिषद चुनाव में आम्सू किसी भी दल का समर्थन नहीं करता है। आम्सू नेता ने कहा कि 2021 के चुनाव में पुराने एवं बेकार विधायकों को वोट देकर अल्पसंख्यक लोग अपने मत का दुरुपयोग ना करें। ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों के दौरान बीटीसी के चारों जिलों में भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in