बाढ़ में गोहपुर के चाय बागान भी प्रभावित, लाखो का हुआ नुकसान
बाढ़ में गोहपुर के चाय बागान भी प्रभावित, लाखो का हुआ नुकसान

बाढ़ में गोहपुर के चाय बागान भी प्रभावित, लाखो का हुआ नुकसान

बिश्वनाथ (असम), 13 जुलाई (हि.स.)। बाढ़ के कारण सिर्फ रिहायशी इलाके ही नहीं बल्कि, कई चाय बागान भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। असम के बिश्वनाथ जिला के गोहपुर में न्यू पुरूपबार चाय बागान के डलहौजी डिवीजन के 35 हेक्टर में फैला चाय बागान पूरी तरह पानी में डूब चुका है। हालाकि, यह इलाका हर साल पानी में डूबता है। लेकिन, चाय बागान पौधे नहीं डूबते थे। जबकि, इस बार की बाढ़ में काफी बड़े क्षेत्र में चाय के पौधे बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। चाय के पौधों की जड़ों में पानी जमा होने से वे पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। बागान प्रबंधन का कहना है कि इसकी रिकवरी में काफी समय और पैसा खर्च करना पड़ेगा। बागान में पानी घुसने की वजह से मजदूर भी प्रभावित होंगे क्योंकि इस इलाके में काम नहीं कर पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in