बरसात के बाद शहर में जल जमाव
बरसात के बाद शहर में जल जमाव

बरसात के बाद शहर में जल जमाव

बंगाईगांव (असम), 19 जुलाई (हि.स.)। बरसात के बाद बंगाईगांव जिला शहर में जल जमाव होने की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बंगाईगांव शहर के पालपारा, नतुनपारा आदि इलाकों में बरसात की वजह से पानी भर गया है। शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर पानी भरा हुआ है। पानी की वजह से घर में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि शहर में नालों की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से बरसात का पानी भर जाता है। जिसके वजह से लोगों को हर वर्ष काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से शहर के नालों की बेहतर व्यवस्था करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार /अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in