बटद्रवा समेत राज्यभर में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की मनायी गई जयंती
बटद्रवा समेत राज्यभर में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की मनायी गई जयंती

बटद्रवा समेत राज्यभर में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की मनायी गई जयंती

-नामघरों व सत्रों में हुई विशेष पूजा-अर्चना नगांव (असम), 26 सितम्बर (हि.स.)। महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की शनिवार को राज्यभर में 572वीं जयंती मनायी गई। इस मौके पर नामघरों और सत्रों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान नगांव जिला के बटद्रवा समेत राज्यभर में पूरे भक्तिभाव से महापुरुष की जयंती मनायी गई। बटद्रवा में गुरु शंकरदेव की जयंती के अवसर पर तीन से चार दिवसीय विभिन्न प्रकार के भक्तिमूलक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना काल के चलते कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महापुरुष की जयंती के मौके पर शुक्रवार से ही बटद्रवा में प्रतिदिन होने वाले पूजा-अर्चना के साथ ही विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार की सुबह ताल बजाने का प्रसंग, मंजीरा नाम के पश्चात महिलाओं द्वारा नाम गायन, खोल प्रसंग, दोपहर को कीर्तन आदि के विभिन्न कार्यक्रमों के बीच महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की जयंती मनायी जा रही है। वहीं गुरु कीर्तन के अवसर पर सुबह से ही बटद्रवा थान में एक तरह से आध्यामिक वातावरण देखा जा रहा है। वैष्णव भक्त सुबह से ही हरि नाम का जाप कर रहे हैं। पूरा बटद्रवा थान में भक्ति का वातावरण देखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in