फरार पूर्व पुलिस अधिकारी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी
फरार पूर्व पुलिस अधिकारी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

फरार पूर्व पुलिस अधिकारी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

कामरूप (असम), 27 सितम्बर (हि.स.)। असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक घोटाले में नाम सामने आने के बाद से भूमिगत पूर्व पुलिस अधिकारी पीके दत्त की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि कामरूप जिला के अमीनगांव स्थित संकट मोचन सेवाश्रम में दत्त के छुपे होने के संदेह के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार पीके दत्त के सेवाश्रम में छुपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने बीती मध्य रात्रि को अभियान चलाया। कामरूप जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सैकिया के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी टीम सेवाश्रम में बीती रात पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, दत्त का सेवाश्रम में कोई पता नहीं चल सका। सेवाश्रम के संचालक दीपक बाबा ने कहा कि यहां पर पीके दत्त पिछले सात वर्ष से कभी नहीं आया। उन्होंने कहा कि पुलिस के वांछित को किसी भी सूरत में आश्रम में ठहरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। धनकुबेर के रूप में विख्यात पीके दत्त पर असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक होटल व अन्य स्थानों पर लिखवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में काफी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई है। परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रश्न पत्र के लीक होने की जानकारी मिलते ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस मामले की सीआईडी जांच का निर्देश दिया है। पुलिस इस मामले की बेहद तेज गति से जांच कर रही है। राज्य के अलग-अलग इलाकों से इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in