फकिराग्राम में राम मंदिर पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

फकिराग्राम में राम मंदिर पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न
फकिराग्राम में राम मंदिर पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

कोकराझार (असम), 05 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। वहीं दूसरी ओर आज कोकराझार जिला के फकीराग्राम शिव मंदिर में स्थानीय राम मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का कार्य फकिराग्राम के वरिष्ठ नागरिक व पूर्व अध्यापक पारष नाथ पांडेय, रामनिवाश अग्रवाला, रुक्मिणी देवी, विष्णु प्रसाद शर्मा, कृष्ण नाथ, खनिंद्र राय और बानीकांत नाथ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव गोपाल अग्रवाल, फकीराग्राम म्युनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा समेत फकीराग्राम के सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे। वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के सचिव ने कहा कि आज के दिन जहां अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है, इसी शुभ अवसर पर फकीराग्राम में भी राम मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। पिछले लगभग 20 वर्षों से फकीराग्राम अंचल के हिन्दू धर्म के लोगों की इच्छा थी कि पुराने राम मंदिर, जो जर्जर अवस्था में था उसका पुनर्निर्माण किया जाए। आज के दिन से मंदिर के पुनर्निर्माण शुरू किया गया है। मंदिर के निर्माण पर एक से डेढ करोड़ रुपये के लागत आने की बात बतायी। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in