प्रधानाचार्य पर स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर पैसा लेने का आरोप
प्रधानाचार्य पर स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर पैसा लेने का आरोप

प्रधानाचार्य पर स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर पैसा लेने का आरोप

-प्रधानाचार्य ने कहा- मुझे बदनाम करने की कोशिश नगांव (असम), 24 जुलाई (हि.स.)। नगांव जिला के जुरिया स्थित फुरहानआती रहमतिया एमई मदरसा के प्रधानाचार्य पर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं से स्कॉलरशिप दिए जाने के नाम पर पांच-पांच सौ वसूले जाने का आरोप लगा है। विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि हाई मदरसा के प्रधानाचार्य अब्दुल जलील ने स्कॉलरशिप दिए जाने के नाम पर पांच-पांच सौ वसूला है। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों द्वारा स्कॉलरशिप के आवेदन के नाम पर पैसा वसूले जाने के आरोपों के संबंध में प्रधानाचार्य ने मीडिया के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट की। प्रधानाचार्य ने कहा मेरे खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया है। मैं स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर किसी से भी एक रूपए नहीं लिया है। मुझे बदनाम करने के लिए कुछ लोग अपने बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in