प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा का सेवा सप्ताह आरंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा का सेवा सप्ताह आरंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा का सेवा सप्ताह आरंभ

गुवाहाटी, 14 सितम्बर (हि. स.)। भारत आध्यात्मिकता, ज्ञान और विज्ञान के जरिए विश्व को प्रकाशवान बनाने के अपने दायित्व का पालन लंबे समय से करता आ रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा के मनोभाव से सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी विकास के जरिए आधुनिक भारत को विश्वगुरु के आसन पर ले जाने हेतु लगातार पुरुषार्थ कर रहे हैं। भारत की लंबे समय से प्रवाहमान आध्यात्मिक चेतना, ज्ञान-विज्ञान की शक्ति विश्व को शांति और प्रगति के बल पर नरेंद्र मोदी भारत को विश्व के श्रेष्ठ कतार में ले जाने वालों में पहले व्यक्ति हैं। ये बातें सोमवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कही। प्रधानमंत्री मोदी के 17 सितम्बर को 70वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश भाजपा द्वारा सोमवार से सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए रंजीत दास ने कहा कि प्रधानंत्री मोदी का सेवा भाव वाला रास्ता भाजपा के संगठन का आधार है। राजधानी के दिसपुर स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में आयोजित सेवा सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के सम्मानित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम से पूर्व गुवाहाटी के हेंगराबारी स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में विभिन्न पार्टियों के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता राज्यभर आम लोगों तक पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का सभी से आह्वान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in