प्रदेश भाजपा तिवा व बीटीसी चुनाव के लिए तैयार की रणनीति
प्रदेश भाजपा तिवा व बीटीसी चुनाव के लिए तैयार की रणनीति

प्रदेश भाजपा तिवा व बीटीसी चुनाव के लिए तैयार की रणनीति

गुवाहाटी, 20 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी। प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास की अध्यक्षता में आगामी तिवा व बीटीसी परिषदीय चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित सभी ने एक स्वर से कार्बी आंग्लांग के सांसद हरेनसिंह बे को संजोयक, राजकुमार शर्मा और दीप्लूरंजन शर्मा को सह संयोजक के रूप में नियुक्त करते हुए तिवा चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी तिवा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया आरंभ करेगी। इस संबंध में आगामी 22 नवम्बर के अंदर तिवा परिषदीय चुनाव क्षेत्रों के विधायक, जिला समिति के अध्यक्षों के साथ चर्चा कर उम्मीदवारों के पैनल को प्रदेश कमेटी को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में बीटीसी चुनाव के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें बीटीसी परिषद में भाजपा की सत्ता कायम करने के लिए रणनीति तैयार की गयी। साथ ही आगामी 25 दिसम्बर को सिलचर में आयोजित होने वाले प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों और 26-27 दिसम्बर को करीमगंज जिला में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सभा को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in