पूसीरे 01 अक्टूबर से एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा
पूसीरे 01 अक्टूबर से एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा

पूसीरे 01 अक्टूबर से एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा

गुवाहाटी, 26 सितम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) आगामी 01 अक्टूबर से कामाख्या एवं मुरकोंगसेलेक के बीच एक और पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलान का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन के आरम्भ होने से असम के विभिन्न हिस्सों से यात्री देश के विभिन्न हिस्सों तक यात्रा का लाभ उठा पाएंगे। पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने शनिवार को बताया है कि 05613 कामाख्या - मुरकोंगसेलेक पैसेंजर स्पेशल कामाख्या से प्रतिदिन शाम 08-30 बजे रवाना होगी एवं रंगिया, रंगापाड़ा नॉर्थ, हारमुती, नॉर्थ-लखीमपुर, धेमाजी तथा सिलापाथर होते हुए अगले दिन सुबह 07.45 बजे मुरकोंगसेलेक पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान 05164 मुरकोंगसेलेक - कामाख्या पैसेंजर स्पेशल ट्रेन मुरकोंगसेलेक से प्रतिदिन शाम 07-15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 07.05 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित 2 टायर, वातानुकूलित 3 टायर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कामाख्या तथा मुरकोंगसेलेक के बीच यात्रा के दौरान यह मार्ग में 24 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड करना होगा तथा स्टेशन पर तथा ट्रेनों में सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना होगा। प्रवेश करते समय तथा यात्रा के दौरान फेस कवर पहनना अति आवश्यक है। सिर्फ लक्षणहीन तथा कन्फर्म्ड टिकट धारक यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश व ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम सप्ताह से कोविड-19 के प्रकोप के कारण भारतीय रेल की प्रिमियम ट्रेनों, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेन सेवाओं, नैरो गेज ट्रेन सेवाओं के साथ सभी नियमित पैसेंजर ट्रेन सेवाएं स्थगित है। पूसीरे क्षेत्र में वर्तमान में 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें आवाजाही कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in