पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा घट तोड़ने को लेकर भारी आक्रोश, 3 गिरफ्तार
पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा घट तोड़ने को लेकर भारी आक्रोश, 3 गिरफ्तार

पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा घट तोड़ने को लेकर भारी आक्रोश, 3 गिरफ्तार

करीमगंज (असम), 25 अक्टूबर (हि.स.)। असम के करीमगंज जिले के निलामबाजार में पूजा पंडाल के अंदर दुर्गा प्रतिमा घट को दूसरे समुदाय के तीन युवकों द्वारा तोड़े जाने को लेकर भारी तनाव व्याप्त है। घटना शनिवार रात की है। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने निलामबाजार थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। वहीं मध्य रात्रि लगभग एक बजे तक घट तोड़े जाने से नाराज लोगों ने असम-त्रिपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर विरोध जताया। निलामबाजार स्थित ईश्वरश्री क्लब के पूजा स्थल पर यह घटना शनिवार रात घटी। दुर्गा प्रतिमा के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने का बहाना बनाते हुए दूसरे धर्म के तीन युवकों ने धक्का-मुक्की करते हुए घट को तोड़ दिया। आरंभ में लोगों ने इसे असावधानी समझी, लेकिन जैसे ही यह पता चला कि तीनों युवक दूसरे धर्म के हैं तो लोगों की नाराजगी बढ़ने लगी। नाराज लोग निलामबाजार थाने का घेराव कर दोषियों को दंडित करने की मांग की। साथ ही रातभर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी लोगों ने अवरूद्ध कर दिया। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में कथित आरोपित शाजहान हुसैन, नाजिम उद्दीन और अतिकुर रहमान नामक तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। किसी भी स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने तीनों को रात में ही करीमगंज जिला सदर थाने में स्थानांतरित कर दिया। हालांकि, इलाके में शांति कायम है, लेकिन इस घटना को लेकर अभी भी लोगों में भारी गुस्सा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in