पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी हुआ बेहोश
पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी हुआ बेहोश

पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी हुआ बेहोश

नगांव (असम), 27 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिला के नेहरूवाली स्थित कोविड केयर सेंटर में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी को बीती रात गंभीर अवस्था में जिला के भोगेश्वरी फुकननी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार रसराज सैकिया नामक लैब टेक्नीशियन नगांव के नेहरूवाली कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी पर कार्यरत था। लगातार पीपीई किट पहने रहने की वजह से गर्मी के कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से राज्य में काफी गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते पीपीई किट पहनकर स्वास्थ सेवा में लगे लोगों को सेवा प्रदान करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हिंदुस्थान समाचार /असरार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in