परिषदीय चुनावः बीपीएफ ने निर्दलीय उमीदवार का किया समर्थन
परिषदीय चुनावः बीपीएफ ने निर्दलीय उमीदवार का किया समर्थन

परिषदीय चुनावः बीपीएफ ने निर्दलीय उमीदवार का किया समर्थन

कोकराझार (असम), 15 नवम्बर (हि.स.)। बोडोलैंड के राजनीतिक दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने 07 नम्बर फकीराग्राम चुनावी छेत्र के निर्दलीय उमीदवार राजू कुमार बर्मन का समर्थन किया हैं। रविवार को कोकराझार जिला के फकीराग्राम थाना अंतर्गत चिथिला वीसीडीसी सभाकक्ष में एक सभा का आयोजन कर बीपीएफ के नेता और 29 नम्बर कोकराझार पश्चिम क्षेत्र के विधायक रबिराम नार्जारी ने इस बात की औपचारिक तौर पर घोषणा की। ज्ञात हो कि फकीराग्राम ब्लॉक बीपीएफ के अध्यक्ष दिलदार अली की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में विधायक नार्जारी के साथ-साथ फकीराग्राम ब्लॉक के सभी पदधिकारी उपस्थित थे। सभा में उपस्थित सभी ने बीपीएफ समर्थित उम्मीदवार राजू बर्मन को असमिया गमछा पहनाकर स्वागत किया। वहीं विधायक नार्जारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस बार चुनाव में 30 सीटों पर बीपीएफ जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें 26 सीटों पर जीतना तय हो गया है। उन्होंने फकीराग्राम के निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने के संबंध में कहा कि फकीराग्राम के बीपीएफ कार्यकर्त्ता काफी निराश थे। क्योंकि, फकीराग्राम में बीपीएफ का कोई उम्मीदवार नहीं था। इसलिये बीपीएफ के प्रमुख हग्रामा महिलारी ने राजू कुमार बर्मन का समर्थन करने निर्णय लिया है। निर्दलीय उम्मीदवार राजू कुमार बर्मन को बीपीएफ का समर्थन करने के साथ-साथ बीटीसी के सभी जातीय संगठन एकजुट होकर महागठबंधन कर निर्दलीय उमीदवार बर्मन का समर्थन करने का निर्णय लिया। वहीं दूसरी ओर शक्तिआश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन में सभी जातीय संगठनों के केंद्रीय अध्यक्ष और सचिव ने राजू कुमार बर्मन को भरी मतों से विजयी बनाने की बात कही। ज्ञात हो कि 12 नवम्बर को राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कोकराझार जिले के 12 नम्बर सलाकटी और 07 नम्बर फकीराग्राम क्षेत्र में राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के बीटीसी परिषदीय चुनावों के मद्देनजर दो चुनावी जनसभा में हिस्सा लेते हुये बीपीएफ पर भष्टाचार का आरोप लगाया था और उसी के कुछ घंटो पश्चात बीपीएफ के प्रमुख हग्रामा महिलारी ने 07 नम्बर फकीराग्राम चुनाव क्षेत्र के निर्दलय उमीदवार राजू कुमार बर्मन के समर्थन की बात कही थी। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in