परिषदीय चुनावः बीपीएफ उम्मीदवार के समर्थन में पदयात्रा
परिषदीय चुनावः बीपीएफ उम्मीदवार के समर्थन में पदयात्रा

परिषदीय चुनावः बीपीएफ उम्मीदवार के समर्थन में पदयात्रा

कोकराझार (असम), 16 नवम्बर (हि.स.)। बीटीसी के पांच नम्बर सरायबिल परिषदीय चुनाव को लेकर बीपीएफ उम्मीदवार मृत्युंजय नार्जारी के समर्थन में सोमवार को एक पदयात्रा निकाली गयी। पदयात्रा गोसाईगांव सरदार शहर के मूल सड़क से होते हुए निकली। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विरूद्ध जमकर नारेबाजा की गयी। पदयात्रा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सराइबिल ब्लॉक बीपीएफ के अध्यक्ष बिल्ला कुमार ब्रह्म ने कहा कि भाजपा सरकारी तंत्र का व्यवहार कर भी चुनाव नहीं जीत सकती। वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वकर्मा के बयानों पर कटाक्ष करते हुए ब्रह्म ने कहा कि चुनाव के दौरान डॉ विश्वशर्मा जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं वह काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा और यूपीपीएल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। रैली के दौरान सराईबिल के बीपीएफ सचिव अशोक मार्डी ने भी अपने समर्थकों के साथ हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अऱविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in