पराजय से डर कर चुनाव जीतने के लिए बीपीएफ फैला रही अफवाह- प्रमोद बोड़ो

पराजय से डर कर चुनाव जीतने के लिए बीपीएफ फैला रही अफवाह- प्रमोद बोड़ो
पराजय से डर कर चुनाव जीतने के लिए बीपीएफ फैला रही अफवाह- प्रमोद बोड़ो

कोकराझार (असम), 20 अगस्त (हि.स.)। बोड़ोलैंड पीपुल्स फंट (बीपीएफ) बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) में अपने शासनकाल में अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया है। अब पराजय निश्चित मानकर षड्यंत्र के तहत अफवाह फैलाकर चुनाव जीतने की कोशिश में बीपीएफ जुटी हुई है। ये बातें यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने कही है। उन्होंने कहा कि बीपीएफ ने पराजय निश्चित जानकर भी षड्यंत्र का सहारा लेकर चुनाव जीतने की व्यर्थ कोशिश कर रही है। गत 17 वर्षों से शासन के दौरान बीपीएफ के नेता व कार्यकर्ताओं ने अकूत संपत्ति बनाने में जुटे रहे। जिसके कारण आम जनता को वे भूल चुके थे। जनता इसका उत्तर आने वाले बीटीसी चुनाव में देने के लिए कमर कसकर तैयार है। कोकराझार जिला के गोसाईगांव के अंतर्गत जरागुड़ी इलाके में आयोजित एक सभा में हिस्सा लेते हुए प्रमोद बोरो ने कहा कि बीते तीन साल के कार्यकाल में बीपीएफ ने बीटीएडी के लोगों के लिए अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया। जिसके कारण यूपीपीएल के बारे में झूठा प्रचार कर पुनः सत्ता हासिल करने की बीपीएफ कोशिश कर रही है। लेकिन, अब लोग सजग हो गये हैं। प्रमोद बोड़ो ने कहा कि इस प्रकार के गलत प्रचार से यूपीपीएल को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि बीते 17 सालों तक सत्ता संभालने वाली बीपीएफ अपने लोगों को जमीन का अधिकार क्यों नहीं दे सकी। उन्होंने कहा है कि पहले से बीटीसी में जो लोग रह रहे हैं उनके जमीन का अधिकार तो निश्चित है। इसके लिए कुछ दिक्कत नहीं है। ऐसे में बीपीएफ अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिसके कारण उसे झूठे प्रचार का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रमोद बोड़ो ने कहा कि आगामी बीटीसी चुनाव में यूपीपीएल पार्टी निश्चित रूप से विजयी होकर अपनी सत्ता कायम करेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त जो दल हैं उन्हें भी यूपीपीएल में शामिल किया जाएगा। यूपीपीएल की गोसाईगांव जिला समिति के अध्यक्ष तथा 06 नंबर यमदुआर परिषद चुनाव क्षेत्र उम्मीदवार जीवन बसुमतारी, 3 नंबर श्रीरामपुर चुनाव क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार आबू बक्कर सिद्दीकी सहित और भी कई लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in