नगाबंधा गांव पंचायत में तीन योजनाओं की रखी गई आधारशिला
नगाबंधा गांव पंचायत में तीन योजनाओं की रखी गई आधारशिला

नगाबंधा गांव पंचायत में तीन योजनाओं की रखी गई आधारशिला

मोरीगांव (असम), 24 जुलाई (हि.स.)। मोरीगांव जिला के लाहरीघाट विकास खंड अंतर्गत नगाबंधा गांव पंचायत में शुक्रवार को 2019-20 वर्ष के चतुर्दश वित्त आयोग की धनराशि से तीन सरकारी योजनाओं की आधारशिला रखी गयी। इस दौरान मोरीगांव जिला परिषद के मुख्य कार्यवाही अधिकारी किशोर ठाकुरिया, लाहरीघाट खंड विकास अधिकारी मनीरूद्दीन, नगाबंधा गांव पंचायत की अध्यक्ष लीलूफा खातून आदि मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य में विकास योजनाओं का कार्य ठप पड़ा हुआ है। हालांकि, राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के विकास कार्यों को शुरू करने का प्रयास किया है। जिसके चलते शुक्रवार को तीन सरकारी विकास योजनाओं का कार्य आरंभ हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in