दिसम्बर से पहले नहीं होगा बीटीसी का चुनाव- डॉ विश्वशर्मा

दिसम्बर से पहले नहीं होगा बीटीसी का चुनाव- डॉ विश्वशर्मा
दिसम्बर से पहले नहीं होगा बीटीसी का चुनाव- डॉ विश्वशर्मा

गुवाहाटी, 25 सितम्बर (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण का जिस रफ्तार से प्रसार हो रहा है, उसको देखते हुए बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का चुनाव आयोजित कराने का माहौल फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्य रूप से आगामी 30 नवम्बर तक किसी भी कीमत पर चुनाव कराना संभव दिखाई नहीं दे रहा है। ये बातें शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल इस संबंध में अति शीघ्र ही एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें चुनाव को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चुनाव को लेकर कोई निर्णय लेते हैं तो निश्चित ही चुनाव आयोग को बिहार चुनाव का पर्यवेक्षण करना होगा। बिहार के परिवेश का अवलोकन करने के पश्चात ही निर्णय लिया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बोड़ो समझौते के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री से चर्चा के पश्चात शुक्रवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अब से बीटीएडी का नाम समाप्त हो गया है। अब से बीटीएडी का नाम बीटीआर यानी बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में राज्यपाल ने अपना अनुमोदन दे दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीटीसी की सीमा का निर्धारण के संदर्भ में एक आयोग का गठन किया जाएगा। ऐसे में बीटीसी सीमा के अंतर्गत 50 फीसद गैर बोडो गांव के लोग बीटीसी से बाहर आने के लिए आयोग के सामने अपना आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह बीटीसी सीमा से सटे 50 फीसद बोडो बहुल गांव के लोग बीटीसी में शामिल होने के लिए अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। इसके लिए पीपी शर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस आयोग का कार्यकाल छह माह होगा। आयोग बीटीआर में सीटों की संख्या में वृद्धि, चुनाव क्षेत्रों के सीमांकन के निर्धारण से संबंधित अन्य सुझाव सरकार को देगा। जिस पर सरकार अपना अंतिम निर्णय लेगी। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in