तेरह परिवारों का घर नदी में समाया
तेरह परिवारों का घर नदी में समाया

तेरह परिवारों का घर नदी में समाया

धेमाजी (असम), 02 अगस्त (हि.स.)। लगातार हो रही बरसात की वजह से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी के किनारे हो रहे भू-कटाव की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। धेमाजी जिला के गाई नदी के किनारे हो रहे भू-कटाव में 13 परिवारों का घर पूरी तरह नदी में समा गया है। जिसकी वजह से लोगों को नदी के किनारे तटबंधों पर आश्रय लेने को मजबूर होना पड़ा है। नदियों के किनारे हो रहे भू-कटाव की वजह से धेमाजी जिला जोनाई विधानसभा क्षेत्र का का 70 फीसद इलाका प्रभावित हुआ है। असम-अरुणाचल सीमावर्ती इलाके के सिलापथार नतून बालीजान गांव के 13 परिवारों का घर भू-कटाव की वजह से नदी में समा गया है। घर नहीं होने की वजह से लोगों तटबधों पर आश्रय लेने को विवश होना पड़ा है। अरुणाचल प्रदेश से महज 02 से 03 किमी दूर होने की वजह से अरुणाचल के पहाड़ों से आने वाले बरसात के पानी का प्रवाह काफी तेज होता है, जिसकी वजह से नदियों के किनारे भू-कटाव एक बड़ी समस्या बन गई है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में स्थानीय विधायक भुवन पेगू और सांसद प्रदान बरुवा से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in