ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत

ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत
ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत

शोणितपुर (असम), 23 जुलाई (हि.स.)। शोणितपुर जिला के रंगापाड़ा क्षेत्र के ताराझुली चाय बागान के 42 नं. सेक्शन में सोनाई रुपाई अभयारण्य से लगभग 50 से अधिक जंगली हाथियों का झुंड चाय बागान में गुरुवार को प्रवेश किया। जिसके चलते ताराझुली चाय बागान के श्रमिकों व अन्य लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। इसकी जानकारी अमारीबाड़ी वन विभाग को सूचना किया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली हाथियों को पुनः सोनाई रुपाई अभयारण्य में खदेड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच रहा है, जिसकी वजह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in