ताराजुली चाय बागान में जंगली हाथियों ने छह घरों को तोड़ा
ताराजुली चाय बागान में जंगली हाथियों ने छह घरों को तोड़ा

ताराजुली चाय बागान में जंगली हाथियों ने छह घरों को तोड़ा

शोणितपुर (असम), 20 जुलाई (हि.स.)। शोणितपुर जिला के रंगापाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ताराजुली चाय बगान के छह घरों को सोमवार की तड़के जंगली हाथियों ने तोड़ डाला। हाथियों के हमले में प्रभावित ग्रामीणों में दुकानदार राजेन्द्र डुगर, चाय श्रमिक स्टाफ लाइन के सामवेल लोगुन, छह नबर लाइन के रौशन बाग, मारयुस बाग, सात नबर लाइन के दुकानदार अल्ली अहमद तथा दो नंबर लाइन निवासी मिनोती मल्लिक शामिल हैं। चाह श्रमिकों ने बताया है कि आए दिन जंगली हाथी जंगल से निकल कर भोजन की तलाश में रिहायसी इलाकों में प्रवेश कर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि घटना स्थल के नजदीक अमारीबाडी वन विभाग की लापरवाही के चलते ही ग्रामीणों को अपनी संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in