डॉ. दिव्यज्योति सैकिया सक्सेस इंडिया अचिवर आइकन अवार्ड से सम्मानित
डॉ. दिव्यज्योति सैकिया सक्सेस इंडिया अचिवर आइकन अवार्ड से सम्मानित

डॉ. दिव्यज्योति सैकिया सक्सेस इंडिया अचिवर आइकन अवार्ड से सम्मानित

गुवाहाटी (असम), 21 सितम्बर (हि.स.)। असम व पूर्वोत्तर समेत भारत के विभिन्न राज्यों में अंधविश्वास, डायन हत्या सहित विभिन्न कुप्रथाओं, संप्रदायिकता आदि के विरुद्ध मानवता और शांति सेवा के लिए दक्षिण भारत की राष्ट्रीय पत्रिका ब्रांज और सक्सेस इंडिया की एक समीक्षा के बाद असम के जाने-माने समाज सेवक एवं मानवाधिकार डॉ. दिव्यज्योति सैकिया को सक्सेस इंडिया अचीवर आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ऑनलाइन के जरिए डॉ. सैकिया को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ सैकिया को अवार्ड के तौर पर मानपत्र, स्मारक भेंट किया जाएगा। डॉ सैकिया अंधविश्वास, डायन हत्या जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ 20 वर्षों से आवाज उठाते आ रहे है। इसके लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में विच हंटिंग एक्ट पारित किया था। डॉ सैकिया इससे पहले भी कई राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। अन्य पुरस्कारों में डॉ भूपेन हजारिका शांति अवार्ड, एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय अवार्ड, मानस ट्रस्ट की ओर से बेस्ट एचिवर अवार्ड, डीडी फाउंडेशन से इंटरनेशनल गोल्डेन अवार्ड, बाबू जगजीवन राम स्मृति सम्मान आदि शामिल हैं। अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर के 59 अवार्ड डॉ. सैकिया को प्राप्त हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in